21. रचना के आधार पर शब्द कितने प्रकार के हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (B)
22. जिन शब्दों का कोई भी खण्ड सार्थक नहीं होता, वे कहलाते हैं?
(A) रूढ़ शब्द
(B) यौगिक शब्द
(C) योगरूढ़ शब्द
(D) उपसर्ग
उत्तर- (A)
23. 'वैद्यशाला' शब्द है?
(A) योगरूढ़
(B) यौगिक
(C) अयौगिक
(D) रूढ़
उत्तर- (B)
24. जो शब्द किसी विशेष अर्थ में प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं?
(A) रूढ़ शब्द
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) ये सभी
उत्तर- (C)
25. रूढ़ शब्द का चयन कीजिए?
(A) राजनैतिक
(B) चक्रपाणि
(C) त्रिकोण
(D) गरल
उत्तर- (D)
26. निम्नलिखित शब्दों में से सही यौगिक शब्द को चुनिए?
(A) मेज
(B) सहपाठी
(C) चारपाई
(D) घर
उत्तर- (B)
27. दो या दो से अधिक सार्थक शब्द-खण्डों के योग से निर्मित होने वाले शब....... शब्द कहलाते हैं।
(A) यौगिक
(B) रूढ़
(C) योगरूढ़
(D) अयौगिक
उत्तर- (A)
28. रूढ़ शब्दों को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं?
(A) अमूल शब्द
(B) जड़ शब्द
(C) मूल शब्द
(D) अयोगरूढ़
उत्तर- (C)
29. पीताम्बर, लालफीताशाही और चारपाई शब्द निम्न में से किसके उदाहरण हैं?
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
30. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द का सार्थक खण्ड नहीं हो सकता?
(A) प्रधानमन्त्री
(B) घोड़ा
(C) राजसैनिक
(D) प्रसूतिगृह
उत्तर- (B)
31. निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) गहरा
(B) तीखा
(C) अटारी
(D) निकृष्ट
उत्तर- (D)
32. निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?
(A) आश्रम
(B) प्यास
(C) प्रांगण
(D) उद्वेग
उत्तर- (B)
33. शब्द रचना के आधार पर अधोलिखित में से योगरूढ़ शब्द का चयन कीजिए?
(A) पवित्र
(B) कुशल
(C) विनिमय
(D) जलज
उत्तर- (D)
34. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द देशज नहीं हैं?
(A) ढिबरी
(B) पगड़ी
(C) पुष्कर
(D) ढोर
उत्तर- (C)
35. अधोलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है?
(A) मलयज
(B) पंकज
(C) जलज
(D) वैभव
उत्तर- (D)
36. इलाचयी का तत्सम शब्द है?
(A) एला
(B) इला
(C) अला
(D) अल्ला
उत्तर- (A)
37. प्रस्तर का तद्भव शब्द है?
(A) पाथर
(B) पत्थर
(C) पत्तर
(D) फत्थर
उत्तर- (B)
38. हिन्दी में प्रयुक्त 'तुरूप' शब्द ...... हैं।
(A) अंग्रेजी
(B) डच
(C) रूसी
(D) फ्रेंच
उत्तर- (B)
39. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) आँख
(B) अग्र
(C) आग
(D) आज
उत्तर- (B)
40. निम्नलिखित में रूढ़ शब्द कौन-सा हैं।
(A) वाचनालय
(B) समतल
(C) विद्यालय
(D) पशु
उत्तर- (D)